नाालगढ( रामशहर )18 सितम्बर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /तरूण गुप्ता

नालागढ से शिमला वाया रामशहर मार्ग पर एक ट्रक के फंस जाने से यातायात अवरूघ्द हो गया है । मिली जानकारी के मुताबिक नालागढ से एक ट्रक एच पी 11सी 3091 रेत भर कर उपर की ओर जा रहा था कि रामशहर से आगे करीब दो किलोमीटर दूर आगे नालुए के पास एक टायर नाले में धंस जाने से यहां से बडे वाहनो की आवाजाही पूरी तरह अवरूघ्द हो गई ।

छोटे वाहन तथा दो पहिए सकड के कच्चे भाग से निकाले जा रहे है । मिली जानकारी के मुताबिक इस मार्ग को खुलने में अभी दो तीन घण्टो से ज्यादा का समय लग सकता है । रामशहर पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और यातायात बहाल करने के लिए पुरजोर प्रयास कर रही है ।