सोलन 18सितम्बर
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो / कमल चौहान

पुलिस अधीक्षक सोलन गौरव सिंह आज राज्य स्तरीय सायर उत्सव अर्की में दंगल का शुभारम्भ करते हुए।
सोलन ज़िला के अर्की में राज्य स्तरीय सायरोत्सव के अवसर पर आज यहां एक कुशतियो का आयोजन किया गया ।

इस अवसर पर यहां आयोजित दंगल का शुभारम्भ सोलन जिला के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह द्वारा किया गया । मिली जानकारी के मुताबिक इस दंगल में हिमाचल के अलावा पंजाब व हरियाण से भी पहलवान आए हुए थे । लोगो ने यहां आयोजित दंगल में बढ चढ कर भाग लिया और इस का भरपूर आन्नद उठाया । सायरोत्सव के इस अवसर पर झोटो के दंगल के स्थान पर लोगो ने इन कुश्तियो का ज्यादा आन्नद लिया ।