/अयोध्या में श्री राम मन्दिर निर्माण होने पर बाडी धार में भी दीप प्रजव्वलित करके जाहिर की खुशी ।

अयोध्या में श्री राम मन्दिर निर्माण होने पर बाडी धार में भी दीप प्रजव्वलित करके जाहिर की खुशी ।

बाडा देव मन्दिर में 1111 दीप जला कर जय श्री राम के नारो से किया वातावरण को गुंजाएमान ।


सोलन ( अर्की ) 22 जनवरी,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /वर्मा

सोलन जिले के अर्की जनपद के बाडी धार में भी लोगो ने अयोध्या में श्री राम मन्दिर निर्माण होने पर दीप प्रजव्वलित करके खुशी जाहिर की।अयोध्या में राम मन्दिर के उदघाटन तथा राम प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जहां भाजपा के नेताओ ने मन्दिरो में जा कर पूजा अर्चणा की ,वही आम जनता ने भी अपने अपने क्षेत्र के मन्दिरो में पूजा अर्चना की तथा दीप प्रजवल्भ्लित कर के इस शुभ अवसर पर अपनी अपनी खुशी का इजहार किया ।


मिली जानकारी के मुताबिक सोलन जिले के अर्की जनपद के बाडी धार स्थित बाडा देव मन्दिर में भी इस क्षेत्र के लोगो द्वारा दीपक जलाए गए और राम जन्म भूमि पर राम के मन्दिर निर्माण तथा श्री राम को टेण्ट से मन्दिर में स्थापित करने के इस सुवसर पर खुशी जाहिर की है ।

यह जानकारी देते हुए बाडादेव मन्दिर कमेटी के कोषाध्यक्ष भगत राम ने बताया कि इस अवसर पर यहां दीपक मालाओ के रूप में रोशनी की गई । उन्होने बताया कि यहां मन्दिर में पूजा अर्चना भी की गई और राम जन्म भूमि अयोध्या में राम मन्दिर निमार्ण करके श्री राम की मूर्ति की स्थापना करने पर पूरे क्षेत्र के लोगो में ,खुशी का माहौल है । इस अवसर पर जय श्री राम के नारो से बाडी धार गुंजाएमान र्हुइ ।