/मंडी के अल्पसंख्यक पार्षद से माफ़ी माँगे कांग्रेसी नेता -जय राम ठाकुर

मंडी के अल्पसंख्यक पार्षद से माफ़ी माँगे कांग्रेसी नेता -जय राम ठाकुर


शिमला (मंडी) 27 जनवरी,
हिम नयन न्यूज़/ब्यूरो/ वर्मा

नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर ने कहा कि एक चुने हुए अल्पसंख्यक जनप्रतिनिधि के साथ हारे हुए कांग्रेसी नेताओं द्वारा गाली-गलौज करने की घटना बहुत शर्मनाक है। इस तरह की हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने कहा कि कांग्रेसी नेता अपने इस शर्मनाक कृत्य पर जनप्रतिनिधि से माफ़ी माँगे अन्यथा हम चुप बैठने वाले नहीं हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राजकीय महत्व के कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों के लिए सम्मानजनक व्यवस्था हो चाहे वह किसी पार्टी के नेता हों। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम सरकारी होते हैं और इसका आयोजन सरकार द्वारा किया जाता है न कि किसी पार्टी के द्वारा किया जाता है।