नालागढ ( बद्दी )31 जनवरी,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/ वर्मा
औधोगिक नगरी बीबीएन में एक मजदूर के बच्चे गायब होने के पश्चात पुलिस ने अपनी कर्मठता दिखाते हुए इन बच्चो को उसी रात ढुढने का दावा किया है । मिली जानकारी के मुताबिक गत रात को पुलिस जिला बद्दी के अतंर्गत महिला पुलिस थाना में दो बच्चों निवासी बिहार की गुमशुदगी की सूचना प्राप्त हुई। सूचना प्राप्त होते ही प्रभारी उप.निरिक्षक नरपत रामए महिला आरक्षी मधुबाला व आरक्षी परमींदर सिहं की टीम ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए पूरी रात गुमशुदा बच्चों को ढूंढ निकालने के लिए अथक प्रयास किए और 24 घंटे के अंदर.अंदर गुमशुदा दोनों बच्चों को बरोटीवाला में स्थित एक निजी कम्पनी के पास से ढूंढ कर उनकी माँ को सौंपा दिया । पुलिस की इस कार्यवाही से यहां आए प्रवासी मजदूरो में एक विशेष सुरक्षा का भाव सामने आया है पुलिस की इस सकारात्मक कार्रवाई के माध्यम से बद्दी पुलिस ने समाज में विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को लेकर अपनी प्रतिबध्ता को दर्शाया है।