नालागढ़ 1 फरवरी,
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो /वर्मा।
औद्योगिक नगरी बीबीएन में अवैध शराब का धंधा जोर पर पनप रहा है। औद्योगिक नगरी में शराब के ठेकेदारों को इस अवैध कारोबार करने वालों के कारण लाखों रुपए का नुकसान उठाना पड़ रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक औद्योगिक नगरी बद्दी बरोरोटीवाला व नालागढ़ के क्षेत्र में बहुत से लोग बाहरी राज्यों से अवैध शराब का आयात करके यहां सरकारी राजस्व को भी चूना लगा रहे हैं ।
सूत्रों की माने तो इन अवैध कारोबार करने वाले लोगों ने दुकान करने की आड में अपनी दुकानों के भीतर अवैध शराब रखकर इसको बेच कर सरकारी सरकारी राजस्व को भी चुनाव लगाया जा रहा है ।
मिली जानकारी के मुताबिक औद्योगिक नगरी में शराब का कारोबार करने वाले कारोबारियों ने पुलिस को कई बार शिकायत की है।
औद्योगिक नगरी पुलिस की काफी शक्ति करने के बावजूद यहां अवैध कारोबार नहीं थम रहा है।
औद्योगिक नगरी में शराब के ठेकेदारों ने सरकार से मांग की है कि इस क्षेत्र में सीमा पार से आने वाले अवैध शराब को रोकने के लिए कड़े से कड़े कदम उठाए जाएं।