/राज्य सभा सांसद जगत प्रकाश नड्डा का कार्यकाल पूर्ण होने से पहले आगामी निर्वाचन कार्यक्रम जारी

राज्य सभा सांसद जगत प्रकाश नड्डा का कार्यकाल पूर्ण होने से पहले आगामी निर्वाचन कार्यक्रम जारी

शिमला 01 फरवरी,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /वर्मा


भारत सरकार निर्वाचन आयोग ने राज्य सभा सांसद जगत प्रकाश नड्डा का कार्यकाल 2 अप्रैल को पूरा होने से पहले ही उक्त स्थान की पूर्ति के लिए चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया है । मिली जानकारी क मुताबिक राज्य सभा की इस सीट के लिए चुनाव कार्यक्रम जारी किया गया है जिसमें नए प्रत्याशियो को अपना नामांकन पत्र जमा करवाने के लिए 15 फरवरी 2024 रखा गया है ।

याद रहे कि हिमाचल से राज्य सभा की इस सीट की अवधि 2 अप्रैल 2024 को समाप्त हो रही है । नामांकनो की समीक्षा होने के बाद नाम वापिस लेने की तारीख 20 अप्रैल 2024 रहेगी । निर्वायन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार इस सीट के लिए चुनाव प्रक्रिया 27 फरवरी 2024 को सुबह 9.00 बजे से शांय 4.00 बजे तक पूर्ण की जाएगी । जबकि इसी दिन मतगणना भी सांय पांच बजे की दी जाएगी ।


चुनाव आयोग द्वारा जारी सूचना के अनुसार उक्त द्विवर्षीय निर्वाचन के लिए सचिव, हिमाचल प्रदेश विधान सभा को रिटर्निंग ऑफिसर व अवर सचिव, विधान सभा हिमाचल प्रदेश को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर पदाभिहित किया है। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 39 (2) जो धारा 34 (1) ख के साथ पठित है, के अनुसार प्रत्येक अभ्यर्थी को राज्य सभा के द्विवर्षीय निर्वाचन के लिए नाम निर्देशन पत्रों के साथ 10,000/-रूपये (रूपये दस हजार) और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी को 5,000/-रूपये (रूपये पांच हजार) की जमानत राशि रिटर्निंग ऑफिसर के पास जमा करवानी होगी। I

राज्य सभा के उपरोक्त चुनाव हेतु मतदान स्थान हिमाचल प्रदेश विधान सभा परिसर के डा0 वाई.एस.परमार विधान सभा पुस्तकालय हाल में होगा।