नालागढ 10 फरवरी,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ वर्मा
औधोगिक क्षेत्र बीबीएन पुलिस ने बरोटीवाला थाना के तहत स्थानीय युवक के कब्जे से 1.42 गा्रम चिट्टा बरामद करने का दावा किया है
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना बरोटीवाला के अंतर्गत गत दिवस पुलिस टीम द्वारा गश्त के दौरान दून पब्लिक स्कूल के नजदीक मोटरसाइकिल न0 एच पी 12 एन 5183 आरोपी चालक आदर्श कुमार उर्फ आशू पुत्र श्री अशोक कुमार निवासी गांव बग्गगुवाला डा0 व थाना बरोटीवाला तहसील बददी जिला सोलन हि० प्र० से तलाशी के दौरान 1.42 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी के विरूघ्द पुलिस थाना बरोटीवाला में एन०डी० पी०एस० अधिनियम के अधीन अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।