नालागढ़ 20 फरवरी,
हिम नयन न्यूज़/ब्यूरो/वर्मा।
औद्योगिक नगरी बीबीएन के नालागढ़ में पिछले दिनों से मंदिरों में हो रही चोरियों में संलिप्त युवक को नालागढ़ पुलिस द्वारा पकड़े जाने का दावा किया गया है ।
मिली जानकारी के मुताबिक नालागढ़ पुलिस में इस सिलसिले में गोल जमाला के एक युवक को अपनी गिरफ्त में लिया है ।

आरोपी युवक की पहचान सीरदुल सिकंदर उर्फ़ नीन्दी पुत्र बलदेव सिंह गाँव गोल जमाला नालागढ़ के रूप में हुई।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नालागढ़ की रख राम सिंह के मंदिर में हुई चोरी, चौकीवाला में काली माता मंदिर तथा बाबा बर्फानी चौक पर स्थित शिव मंदिर के गले की चोरी व अन्य मंदिरों की चोरी में इस युवक का ही हाथ रहा ।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सीसीटीवी की वीडियो तथा लोगों के सहयोग से इस चोर को पकड़ने में पुलिस कामयाब हुई है।
पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक को नालागढ़ कोर्ट में पेश किया जाएगा और उन्हें रिमांड के दौरान पूछताछ में और कई अन्य बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।