हत्या काण्ड को ले कर पूरे प्रदेश में आक्रोश ।
शिमला 27 फरवरी,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /वर्मा
हिमाचल की राजधानी शिमला के माल रोड पर गत दिवस हुए हत्याकांण्ड के आरोपी हरियाणा के सिरसा निवासी युवक को गिरफतार करने में पुलिस को कामयाबी हासिल हो गई है ।
मिली जानकारी के मुताबिक माल रोड पर एक रेस्टारेण्ट में काम करने वाले कर्मचारी को इस आरोपी ने गण्डासानुमा हथिया से वार कर के मौत के घाट उतार दिया था । जिस पर पुलिस ने रेस्टारेण्ट में लगे सीसीटीवी फुटेज तथा इस के मुबाईल लुकेशन के चलते उसे हरियाण के सिरसा में किसान आन्दोलन के बीच से पकड लिया है ।
पुलिस इस आरोपी को आज शिमला ले कर आएगी ।
इस हत्या काण्ड को लेकर विपक्ष तथा सता पक्ष दोनो राजनैतिक पार्टियो के नेताओ ने दुख व्यक्त किया है और आरोपी के विरूघ्द कडी से कडी कार्यवाही करने की मांग की है ।
शिमला में हुए निर्देष युवक की हत्या को ले कर पूरे प्रदेश में रोष व्याप्त है । मृतक अपने माता पिता का इकलौता बेटा बताया गया है जिसे इस आरोपी ने बडी ही बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया ।