/हिमाचल में सात मार्च से सामूहिक अवकाश पर जाएंगे चिकित्सा अधिकारी

हिमाचल में सात मार्च से सामूहिक अवकाश पर जाएंगे चिकित्सा अधिकारी


शिमला 6 मार्च,
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो/ वर्मा

हिमाचल प्रदेश के चिकित्सा को की संभावित हड़ताल के चलते यहांअस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं बिगड़ सकती हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक चिकित्सा अधिकारी संघ ने सामूहिक अवकाश की धमकी दे दी है। सात मार्च से सभी चिकित्सक अवकाश पर जा सकते हैं। इस फैसले का सीधा असर अस्पतालों में मरीजों की जांच पर पड़ेगा। चिकित्सकों ने मुख्यमंत्री को पांच मार्च तक उनकी समस्याओं को हल करने का समय दिया था लेकिन उनकी सुनवाई न होने के कारण अब सात मार्च से सामूहिक अवकाश पर जाने की धमकी दी है।

सोमवार को मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से चिकित्सकों को वार्ता के लिए नहीं बुलाया गया। इसके बाद अब चिकित्सक सामूहिक अवकाश पर जाने पर अड़ गए हैं। गौरतलब है कि चिकित्सकों ने सभी चिकित्सा अधिकारियों के लिए एक राष्ट्र, एक वेतन योजना को लागू करने का आह्वान किया है।

नान प्रेक्ट्सि अलाउंस (एनपीए) समेत खाली पदों को भरने, चिकित्सकों की पदोन्नति का रास्ता साफ करने, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों की जरूरत के हिसाब से तैनाती करने, दंत चिकित्सकों को एमओएच का पद न देने, सभी चिकित्सकों को ग्रेड पे का 150 प्रतिशत मानदेय देने का आह्वान किया है।

मुख्यमंत्री से इस बारे में चिकित्सा अधिकारी संघ की बातचीत हो चुकी है। इसके अलावा संघ स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष भी अपना पक्ष रख चुका है। चिकित्सकों ने अपने विरोध की शुरुआत काले बिल्ले लगाकर उपचार करने से की थी। इसके बाद अब इस आदंोलन को दो घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक में बदल दिया । अस्पतालों में सुबह साढ़े नौ से साढ़े ग्यारह बजे तक मरीजों को इलाज नहीं मिल पा रहा है।

संघ के प्रदेशाध्यक्ष डा. राजेश राणा ने पत्रकारों को बताया कि मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान संघ ने अपनी मांगें उनके समक्ष रखी थी और इसके बाद पांच मार्च तक वार्तालाप का समय तय किया था, लेकिन अभी तक सरकार की तरफ से बातचीत का निमंत्रण नहीं मिला है।

उन्होंने बताया कि संघ बातचीत से मामला सुलझाने का प्रयास कर रहा है, लेकिन अभी तक राज्य सरकार की तरफ से कोई कदम नहीं उठाया है इसलिए मजबूर होकर सात मार्च से प्रदेश भर के चिकित्सक सामूहिक अवकाश पर जाएंगे। चिकित्सकों का यह आंदोलन उनकी मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा।