शिमला 7 मार्च,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/ कुमरा
नगर निगम शिमला में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत चल रहे जागरूकता कार्यक्रम में आज शिमला के कम्प्यूटर इंस्टिट्यूट C-DAC लक्कड़ बाजार में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 60 बच्चों ने भाग लिया।
मिली जानकारी के मुताबिक इस अवसर पर दीपक सुंदरियाल( एरिया कॉर्डिनेटर CPLI प्रोजेक्ट शिमला) ने युवाओं में फैल रहे नशे से सम्बंधित बातें सांझा की , करियर बनानें के समय उत्पन्न तनाव , दोस्तों के साथ मौज मस्ती में लिए गए गलत निर्णय किस तरह नशे की शुरुवात करवातें है उस पर उपस्तिथ बच्चों से अनुभव भी सांझा किये गए ।
प्रदेश सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवम मानव कल्याण सेवा समिति चौपाल द्वारा संचालित इस कार्यक्रम को शिमला नगर निगम के सभी वार्डो और वार्ड के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूल कालेज और निजी सेंटरों में चलाया जाना है ।
यह केन्द्र सरकार की मनिस्ट्री ऑफ सोशल जस्टिस का कार्यक्रम है जिसमे 10-18 वर्ष के प्रत्येक युवा तक इस अभियान को पहुँचानें का लक्ष्य रखा गया है ।
एरिया कॉर्डिनेटर CPLI प्रोजेक्ट शिमला
दीपक सुंदरियाल ने बताया कि गत दिवस संजौली के प्रतिष्टित स्कूल सरस्वती पैराडाइस में भी कार्यक्रम का आयोजन संस्था द्वारा किया गया था जिसमे 300 से अधिक बच्चों को जानकारी प्रदान की गई थी ।
( काउंसलर CPLI शिमला )नीलम चौहान ने इस अवसर पर सेंटर के बच्चों को नशा न करने की शपत भी दिलवाई।
कांऊसलर वीरेंद्र ने युवाओं को नशे के खिलाफ एकजुट होकर अपने अपने वार्ड में जागरूकता फैलाने में सहयोग देने का आग्रह भी किया।