सोलन (नालागढ़ ) 7 मार्च
हिम नयन न्यूज/ब्यूरो/ वर्मा
मैसर्ज़ एल्केम लैबोरेट्रीज बद्दी में 10 पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू उप रोज़गार कार्यालय बद्दी में 13 मार्च, 2024 को प्रातः 10.30 बजे आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी ज़िला रोज़गार अधिकारी संदीप ठाकुर ने दी
संदीप ठाकुर ने कहा कि उक्त पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास व बी.फार्मा तथा आयु 20 से 24 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इन पदों की विस्तृत जानकारी आवेदक विभागीय पोर्टल EEMIs पर प्राप्त की जा सकती है।
ज़िला रोज़गार अधिकारी ने कहा कि मैसर्ज़ पिनाकल लाइफ साइंस मानपुरा बद्दी में 11 पदों तथा मैसर्ज़ स्कॉट पूनावाला प्राइवेट लिमिटेड बद्दी में 03 पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू उप रोज़गार कार्यालय नालागढ़ में 14 मार्च, 2024 को प्रातः 10.30 बजे आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि उक्त 14 पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता एम.फार्मा, एम.एस.सी, बी.एस.सी, मैकेनिकल डिप्लोमा, फिटर तथा आयु 20 से 35 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए कार्यालय नम्बर 01792-227242, मोबाईल नम्बर 70189-18595, 70186-01250, 86289-59963 तथा 98169-28706 तथा पर सम्पर्क किया जा सकता है।