नालागढ़ ( रामशहर) 7 अप्रैल,
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो/ वर्मा
लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत नालागढ़ तहसील के अंतर्गत निर्वाचन क्षेत्र 51 नालागढ़ स्वीप नोडल ऑफिसर डॉ नरेश कुमार की अध्यक्षता में स्वीप गतिविधि के अंतर्गत छात्र -छात्राओं का मतदाता पंजीकरण करने के लिए एवम मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आज राजकीय महाविद्यालय रामशहर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
स्वीप नोडल अधिकारी डॉ नरेश कुमार व उनकी टीम के सदस्य विशाल गुप्ता एवं दीप राम चंदेल ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए अपने मताधिकार का उपयोग करने हेतु प्रेरित किया। छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मतदाता लोकतन्त्र में अहम भूमिका निभाता है।
उन्होंने यह भी कहा कि मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए अपना योगदान देने और अपने गांव, अपने शहर तथा अपने आसपास के मतदाताओं को मतदान करने हेतु मतदान केन्द्र तक लाएं, ताकि कोई भी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने में वंचित न रह जाए। उन्होंने कहा कि लोकतन्त्र तभी मजबूत बन सकता है जब सभी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। युवा देश का भविष्य है और मतदान से अपने योग्य उम्मीदवार को चयनित करें ।
उन्होंने कहा कि एक जिम्मेदार मतदाता ही सभी में जागरूकता ला सकता है। लोकतंत्र हमें हमें वोट देने का अधिकार देता है और इसका हमें उपयोग करना चाहिए।
इस मौके पर महाविद्यालय के 13 विद्यार्थियों को पंजीकृत किया गया। स्वीप टीम ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान लोकतंत्र का अभिन्न अंग है। लोकतंत्र को मतदान देकर मजबूती प्रदान करें। इस आयोजन के लिए सभी ने भरपूर सहयोग दिया।
इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्या प्रो सिमरन घिल्डियाल , प्रो सतविंदर सिंह, प्रो संदीप कुमार, प्रो डी सी नेगी, ई एल सी नोडल ऑफिसर प्रो शशि के पालनाटा एवम अन्य शिक्षक एवम गैर शिक्षक वर्ग उपस्थित रहें।