वन विभाग कर रहा है मौके का निरीक्षण ।
नालागढ ( रामशहर )16 मार्च
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ वर्मा
नालागढ उपमण्डल के पहाडी क्षेत्र रामशहर की पंचायत मितियां में देर रात एक तेंदुए के बच्चा आने से लोगो में दहशत का माहौल बन गया है । मिली जानकारी के मुताबिक मितियां में लकउी के ढेर के पास यह तेन्दुए का बच्चा देखा गया जिस से ग्रामिणो में इस की मां के आने पर आक्रमण की आशंका से भय का वातावरण बन गया ।
इस बारे में ग्रामिणो ने बताया कि उन्होने वन विभाग के अधिकारियो को इस बारे में सूचना दे दी है कि इस तेन्दुए के बच्चे को यहां से निकाल कर कहीं अन्यत्र ले जाया जाए जिस से इसकी मॉ यहा के लोगो को अपने प्रकोप का शिकार न बना ले ।
इस बारे में वन परिक्षेत्र अधिकारी राजेश पठानिया ने बताया कि इस बीट के वन रक्षक व बीओ को मौके पर भेज दिया गया है जो स्थिति का जायजा ले कर आगामी कार्यवाही करेंगे । समाचार लिखे जाने तक तेन्दुए का नन्हा सा बच्चा यही लोगो के कोतुहल व भय का कारण बनाहुआ है ।