/हिमाचल प्रदेश भवन एवम् अन्य निर्माण कामगार कल्याणबोर्ड के नव नियुक्त अध्यक्ष नरदेव सिंह कंवर ने सम्भाला पदभार।

हिमाचल प्रदेश भवन एवम् अन्य निर्माण कामगार कल्याणबोर्ड के नव नियुक्त अध्यक्ष नरदेव सिंह कंवर ने सम्भाला पदभार।

नरदेव सिंह कंवर बने बोर्ड के नवें अध्यक्ष।


शिमला 17 मार्च,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/ वर्मा

हिमाचल प्रदेश भवन एवम् अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष नरदेव सिंह कंवर ने अपना पद भार सम्भाल लिया है । मिली जानकारी के मुताबिक कांगडा जिले के ज्वालामुखी के गांव लुथन से सम्बन्ध रखने वाले नरदेव सिंह कंवर बोर्ड के नवें अध्यक्ष बने है ।


पद ग्रहण करने के पश्चात उन्होने कहा कि यह बोर्ड भी आम जन से सम्बन्धित बोर्ड है और वह बोर्ड से सम्बन्धित सभी अधिकारियो व कर्मचारियो के सहयोग से इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाने का प्रयास करेगें ।

उन्होने बताया कि मुख्य मन्त्री ने एक साधारण परिवार से सम्बन्ध रखने वाले व्यक्ति के इतने महत्वपूर्ण पर का कार्यभारसौंप कर उन्हे एक बडी जिम्मेदारी से नवाजा है ।उन्होने अध्यक्ष पद के लिए मुख्य मन्त्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू का आभार जताया ।