नालागढ (बद्दी ) 18 मार्च,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/वर्मा
सहायक रिटर्निंग अधिकारी 52.दून विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र एवं संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी ,बी बी एन डी ए झाड़माजरी, बद्दी, प्रिया नागटा ने बताया कि लोकसभा चुनाव.2024 के दृष्टिगत 52.दून के लिए आदर्श आचार संहिता से सम्बन्धित किसी भी शिकायत के लिए दूरभाष नम्बर 01795.298300 सम्पर्क किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि यह नम्बर 24 घण्टे कार्य करेगा।,
उन्होंने कहा कि चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत अथवा चुनाव से सम्बन्धित कोई भी जानकारी इस टेलीफोन नम्बर से प्राप्त की जा सकती है।