/सोलन जिले के लडोग स्कूल में विश्व जल दिवस पर जन जागरण रैली का आयोजन।

सोलन जिले के लडोग स्कूल में विश्व जल दिवस पर जन जागरण रैली का आयोजन।

सोलन (अर्की )22 मार्च,
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो /वर्मा

राजकीय उच्च विद्यालय लड़ोग में आज विश्व जल दिवस को मानते हुए मुख्याध्यापिका मनोरमा चड्डा की अध्यक्षता में विद्यालय प्रांगण से चोंरटू तक रैली का आयोजन किया गया। मिली जानकारी के मुताबिक इस अवसर पर चोंरटू में स्थानीय लोगों को एकत्रित करके विद्यालय अध्यापक यशपाल वर्मा ने अपने वक्तव्य में सभी बच्चों और वहां उपस्थित लोगों को जल के संरक्षण करने की जानकारी दी।

इस अवसर पर प्रार्थना सभा में सरोज कुमारी ने भी जल संरक्षण के विषय पर प्रकाश डालते हुए बच्चों का मार्ग दर्शन किया। साथ में SVEEP कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों के माध्यम से सभी लोगों को मतदाता के अधिकारों को बताते हुए मतदान के लिए जागरूकता का संदेश दिया।

इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापक और गैर अध्यापक वर्ग उपस्थित रहें ।