शिमला 26 मार्च,
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो /वर्मा
केंद्रीय सूचना प्रसारण व खेल एवम् युवा कार्यक्रम मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने आज आशियाना में कांग्रेस पार्टी व उनके समर्थकों द्वारा रवि ठाकुर व भाजपा के प्रदेश मीडिया संयोजक कर्ण नंदा के साथ मीडिया के सामने मैन हैंडलिंग को कांग्रेस पार्टी की गुंडागर्दी करार देते हुए इसे हार की बौखलाहट करार दिया है।
अनुराग ठाकुर ने कहा “ आज पूरा देश कांग्रेस को नकार चुका है और आने वाले लोकसभा चुनावों में मोदी के नेतृत्व में 400 पार के लिए तैयार है। कांग्रेस पार्टी को अपनी ये दुर्गति हज़म नहीं हो रही है। हार का डर इनके अंदर इस कदर समा गया है कि अब कांग्रेस पार्टी और उनके समर्थक सरेआम गुंडागर्दी पर उतर आये हैं।
आशियाना में दिन दिहाड़े कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जिस तरह रवि ठाकुर व भाजपा के प्रदेश मीडिया संयोजक कर्ण नंदा के साथ मीडिया के सामने मैन हैंडलिंग की है यह उनकी गुंडागर्दी, उनके छिछलेपन को दिखाता है।
यह हमला प्रदेश सरकार के क़ानून व्यवस्था को भी ठेंगा दिखाता है व कहीं ना कहीं कांग्रेस सरकार की सोची समझी चाल व उनकी मिलीभगत का परिणाम है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता व कार्यकर्ता सामने करारी हार देख कर अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं और आये दिन दुर्व्यवहार की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इस कृत्य की जितनी निंदा की जाये कम है।