सोलन (अर्की) 31 मार्च,
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो /वर्मा
राजकीय उच्च एवम प्राथमिक विद्यालय लड़ोग में गत दिवस 2023-24 सत्र की अंतिम आम सभा का आयोजन किया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक इस कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय अध्यापक यशपाल वर्मा ने की। इस कार्यक्रम में मुख्यबिंदु इस प्रकार रहें-:
(1) शैक्षणिक सत्र 2023-24 के आय -व्यय का ब्यौरा।
(2) विद्यालय विकास योजना बनाने बारे।
(3) कक्षा नौंवीं के वार्षिक परीक्षा परिणाम को घोषित करना ।
उपरोक्त बिंदुओ पर विस्तृत चर्चा की गई जिस के बाद प्राथमिक विद्यालय के मुख्य शिक्षक अरुण शर्मा ने भी अपने विचार सांझा किए।
यशपाल वर्मा ने कक्षा 9वीं का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित करते हुए आम सभा को विराम दिया।
इस सभा में उच्च विद्यालय की एस एम सी प्रधान श्रीमती बंती तनवर , प्राथिमक विद्यालय की एसएमसी प्रधान श्रीमती संतोष कुमारी एवम सभी एसएमसी के सदस्य और बच्चों के अभिभावकों ने भाग लिया।
इस अवसर पर उच्च एवम प्राथमिक विद्यालय के सभी अध्यापक भी उपस्थित रहें।