/हिमाचल भूकंप के 5.3 तीव्रता वाले झटकों से कांपा।

हिमाचल भूकंप के 5.3 तीव्रता वाले झटकों से कांपा।


शिमला 5 अप्रैल,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो /वर्मा

हिमाचल प्रदेश के चंबा में गत दिवस रात्रि करीब 09:30 बजे आए भूकंप के झटकों ने पूरे हिमाचल को हिलाकर रख दिया है।

याद रहे कि गत दिवस ही पूरा प्रदेश 1905 के भूकंप त्रासदी जैसी आपदा से बचने के लिए मॉकड्रिल कर अपनी तैयारियों की परख कर रहा था, उसी बीच भूकंप के झटकों ने सारे हिमाचल की नींद उड़ा दी।


मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार रात्रि 9.29 मिनट पर आया भूकंप कोई साधारण भूकंप नहीं था, बल्कि इसकी तीव्रता 5.3 आंकी गई है। भूकंप का केंद्र हिमाचल का चंबा ही था।

जानकारी के मुताबिक भूकंप की हलचल हुईं तो प्रदेशभर में लोग घरों से बाहर निकल आए और एक-दूसरे को अलर्ट किया। लोगों के मन में खौफ था कहीं यह 1905 की पुर्नावृति तो नहीं है।

चंबा, कांगड़ा, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू के कई हिस्सों में भूकंप की तीव्रता का खासा असर दिखा । नालागढ़ में हिम नयन न्यूज़ की संपादक नयना वर्मा ने भी भूकंप के झटकों को महसूस किया गया।

अभी तक किसी जान माल के नुकसान का मामला सामने नहीं आया है, लेकिन इस तेज भूकंप नहीं पूरे हिमाचल को यहां सोचने के लिए विवश कर दिया कि प्रदेश में भूकंप निरोधी उपाय किया जाने बहुत उचित रहेगें।