नालागढ 10 अप्रैल,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /वर्मा
हिमाचल के ऐतिहासिक मेले जोहड जी के दौरान नालागढ शिमला मार्ग पर गम्भर पुल के पास स्थानीय दुकानदारो व ग्रामिणो द्वारा लोगो के लिए भण्डारे का आयोजन किया जा रहा है ।

मिली जानकारी के मुताबिक यहां इस भण्डारे का आयोजन जोहड जी के मेले के अवसर पर ही तीसरे वर्ष किया जाता है इस भण्डारे का 14 अप्रैल को जागरण के साथ सम्मापन किया जाएगा ।
जानकारी के मुताबिक बनोह खरडहट्टी पंचायत में पडने वाले इस गम्भरपुल पर आयोजित किए जाने वाले भण्डारे में पंचायत प्रधान किश्न दास, भगत राम, हुक्म चन्द ,बाबूराम ,घनश्याम, प्रेमलाल व प्रभुदयाल का पूर्ण सहयोग रहता है ।

यह जानकारी देते हुए स्थानीय दुकानदारो तथा भण्डारे सेवा में लगे पंकज ने बताया कि यहां भण्डारे के आयोजन के लिए स्थानीय पंचायत के निवासियो द्वारा भी सहयोग किया जाता है ।नालागढ शिमला आने जाने वाले यात्रियो को भी प्रसाद वितरित किया जाता है । उन्होने बताया कि गम्भर पुल पर जोहड जी मेले के दौरान ही इस भण्डारे का आयोजन किया जाता है ।
याद रहे कि जोहड जी का मेला हर तीसरे साल ही आयोजित किया जाता है इसलिए यहां भण्डारा भी तीसरे साल ही आयोजित किया जाता है।

उन्होने बताया कि 14 अपै्रल को यहां पर कीर्तन के साथ इस भण्डारे का सम्मापन होगा । इस अवसर पर यहां हरि सिंह प्रेम हुक्म चन्द सुभाष भगत राम कृष्ण दास तथा पंकज इत्यादि अन्य दुकानदारो व ग्रामिणो द्वारा सहयोग किया जा रहा है ।उन्होने बताया कि यहा हर रोज सैकडो लोग भण्डारे का प्रसाद ग्रहण करते है जिस में जोहड जी के मेले में आने जाने वाले श्रघ्दालु भी होते है ।