/शिकायत करना बंद करो,वोट करो, वोट करो !

शिकायत करना बंद करो,वोट करो, वोट करो !

नालागढ 10 अप्रैल,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /वर्मा

डॉ. नरेश कुमार की अध्यक्षता में नालागढ़ चुनाव की स्वीप टीम ने लोगों को जागरूक करने के लिए सुव्यवस्थित निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम का आयोजन किया।

स्वीप टीम ने समस्त जनों को लोकतंत्र के इस पर्व में दिनांक 01 जून 2024 को वोट डालने के लिए ग्राम पंचायत रिया के लोगों को जागरूक किया। टीम के सदस्य देवेश शर्मा एवम् रवि नंदन शर्मा ने आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 के बारे में लोगों को अवगत करवाया और उन्हें मतदान करने के लिए प्रेरित किया ।

उन्होंने कहा कि हर एक व्यक्ति के मतदान की अहमियत है। लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए जरूरी है कि मत का सही उपयोग किया जाए और सही प्रतिनिधि को चुना जाए जो आपकी समस्या को सरकार तक पहुंचायें और उसका निवारण करवायें।

उन्होंने यह नारा दिया कि ‘शिकायत करना बंद करें, वोट करें वोट करें!’ इस अवसर पर ग्राम पंचायत रिया के उप प्रधान लखविंदर सिंह, सचिव भगत सिंह, बीएलओ मनजीत कौर, लखविंदर सिंह, वार्ड सदस्य उषा रानी, गुरनाम कौर सहित करीब 30 लोग मौजूद रहे।