/सरहानीय सेवा सम्मान से नवाज़े गये उपमहानिरीक्षक पुलिस (साईबर क्राईम )मोहित चावला।

सरहानीय सेवा सम्मान से नवाज़े गये उपमहानिरीक्षक पुलिस (साईबर क्राईम )मोहित चावला।

शिमला /नालागढ़/ रामशहर 11 अप्रैल,
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो / मुनीष शर्मा

पुलिस जिला बद्दी अधीक्षक पद से हाल ही में पदोन्नत हो कर प्रथम उप महानिरीक्षक साईबर क्राईम बने मोहित चावला को बीबीएन,क्षेत्र में दी गई उनकी सरारहनीय सेवाओं के लिए गत दिवस पंचायती राज़ जन प्रतिनिधी सम्मान से उनके कार्यालय शिमला में नवाज़ा गया।

मिली जानकारी के मुताबिक सदस्य जिला परिषद राहुल शर्मा,सदस्य बीडीसी,मुकेश ठाकुर,प्रदेश बीएमएस व प्रदेश अराज़पत्रित कर्मचारी महासंघ के पूर्व अध्यक्ष सुरेन्द्र ठाकुर तथा बीबीएन,क्षेत्र के समाज़ सेवी व मनलोग कलां पंचायत के पूर्व प्रधान गीताराम कौशल द्वारा मोहित चावला को अनेक पंचायती राज़ प्रतिनिधीयों द्वारा हस्ताक्षरित एक शील्ड जिसमें पंचायती राज जन प्रतिनिधीयों द्वारा सराहनीय सेवा सम्मान हस्ताक्षरों सहित अंकित किया गया है, लोई,और पुष्प गुछ भेंट कर कर सम्मानित किया ।

याद रहे पुलिस जिला बद्दी के अधीक्षक पद पर रहते हुऐ मोहित चावला बेतर कानून व्यवस्था व जनता को सुरक्षा प्रदान करने में सरकार से भी सम्मान प्राप्त कर चुके हैं।

बीबीएन, क्षेत्र में 55 सौ CCTV कैमरे लगवा कर उन्होने अनेक प्रकार की अपराधिक गतिविधीयों पर रोक लगा दी थी। मोहित चावला एक उच्च कोटी के आईपीएस अधिकारी हैं जो अपने कार्या को हमेशा निष्ठा पूर्वक कार्य करते हैं तथा जन सुरक्षा के प्रति पुलिस बल को जुबाबदेह बनाते हैं। आईपीएस,मोहित चावला जहां भी रहें हैं इन्होंने अपनी सेवाओं और व्यवहार से सभी को प्रभावित किया है।


पंचायती राज़ जन प्रतिनिधीयों की तरफ से अपनी तरह का यह पहला सम्मान पा कर मोहित चावला ने अपने को सौभाग्यशाली बताते हुऐ सभी का धन्यवाद किया तथा कहा कि बीबीएन,क्षेत्र के तमाम लोगों से उन्हे जो प्यार मिला है उसे वह हमेशा याद रखेंगे।