नालागढ़ 12 अप्रैल
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो /तरुण गुप्ता
नालागढ़ क्षेत्र के स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. नरेश कुमार एवम् उनकी टीम के सदस्य रवि नंदन शर्मा तथा देवेश शर्मा ने लोगों को जागरूक करने के लिए आने वाले लोक सभा चुनाव के लिए अपनी शत प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें ग्राम पंचायत मलहैणी और ग्राम पंचायत जोघों के सभी लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
उन्होंने कहा कि आने वाली लोकसभा चुनाव जो 1 जून 2024 को होने जा रहा है इसमें अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें ।उन्होंने कहा कि हर एक व्यक्ति मतदान करे जिससे लोकतंत्र को मजबूत किया जा सके। लोकतंत्र में यह जरूरी है कि व्यक्ति अपने मत का सही उपयोग करे और सही प्रतिनिधि को चुने।
भारतीय चुनाव आयोग की प्रतिबद्धता के अनुसार “कोई भी मतदाता मतदान करने से वंचित न रहे।” इस अवसर पर ग्राम पंचायत मलहैणी के सचिव कमल कुमार,बीएलओ राजकुमार, आशा वर्कर सुमति देवी,वार्ड सदस्य लक्ष्मी, निशा सहित लगभग लगभग 28 लोग उपस्थित रहे। वहीं ग्राम पंचायत जोघों के पूर्व प्रधान,सचिव ओमप्रकाश सहित 15 लोग उपस्थित रहे।