नालागढ़ 12 अप्रैल
हिम नयन न्यूज़ ब्यूरो वर्मा
गत 28 फरवरी को थाना रामशहर की चोरी में संलिप्त दो आरोपियों को आज गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस द्वारा आरोपी सागर @ गैबी पुत्र गुरमेल @ सुरजीत निवासी झुग्गी झोपडी नज़दीक रेलवे स्टेशन घनौली तह० व ज़िला रोपड़ पंजाब व उम्र 32 साल और फरियाद @ हड्डी पुत्र रोड़ा राम निवासी झुग्गी झोपड़ी LIC Colony मंडी खरड़ तह० खरड़ ज़िला मोहाली पंजाब व उम्र 36 साल को आनी, कुल्लू से उपरोक्त मुकदमा में U/S 457, 380, 34 IPC के तहत हिरासत में लिया गया है।
उन्होंने बताया कि चोरी के आरोपियों को माननीय अदालत मिज़ाज में पेश किया जाकर आगामी अन्वेषण/ विवेचना अमल में लाई जाएगी।