/खेल मैदान में पंचायत प्रधान द्वारा जबरदस्ती इंटरलॉक टाइलें लगाने का विरोध

खेल मैदान में पंचायत प्रधान द्वारा जबरदस्ती इंटरलॉक टाइलें लगाने का विरोध

बाबा दशहरा पुरी युथ कल्ब किशनपुरा ने एसडीएम को सौंपी शिकायत

नालागढ़ बद्दी 19 अप्रैल,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो /ओम शर्मा।

दून विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत किशनपुरा में विकास इस कदर पागल हो चुका है के अब खेल मैदान में भी इंटरलॉक टाइलें लगाई जा रही हैं। हैरानी तो इस बात की है के यूथ कल्ब व युवाओं द्वारा विरोध के बाबजूद भी पंचायत प्रधान द्वारा जबरदस्ती टाइलें लगाने का काम जारी है। जिसके बाद अब बाबा दशहरा पुरी यूथ कल्ब ने एसडीएम नालागढ़ को शिकायत सौंपकर काम बंद करवाने की गुहार लगाई है।

यूथ कल्ब ने बताया कि किशनपुरा में एकमात्र खेल मैदान है जिसके चारों तरफ टाइलें लगाकर खेल मैदान को खराब किया जा रहा है।

यह जानकारी देते हुए मेला राम सैनी, ललित सैनी, रवि सैनी, मघर सिंह, दीपू नेगी, हैप्पी सैनी, बलराम सैनी, गौतम नेगी, नरेश कुमार, वासुदेव चौधरी ने बताया कि यूथ कल्ब द्वारा बड़ी जदोजहद के बाद इस खेल मैदान का निर्माण करके इसे खेल विभाग द्वारा पंजीकृत करवाया है। युवाओं द्वारा आपसी सहयोग से लाखों रुपये खर्च करके बनाये गए इस खेल मैदान को पंचायत द्वारा खराब करने का प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने बताया के मैदान के चारों तरफ टाइलें लगने से जहां खेल मैदान छोटा हो जाएगा वहीं खिलाड़ियों को चोट लगने का भी खतरा है। जबकि खेल प्रशिक्षओं, अर्जुन अवार्डी डीएसपी अजय ठाकुर व खेल कोच संजीव ठाकुर का कहना है कि खेल मैदान कच्चे रखे जाते हैं ताकि कब्बडी, क्रिकेट व कुश्ती खिलाड़ियों को अभ्यास के दौरान परेशानी न हो और चोट लगने से भी बचा जा सके।

उन्होंने बताया के पंचायत को लिखित गुहार लगाकर काम बंद करने की अपील की गई थी लेकिन पंचायत ने काम बंद नहीं किया। जिसके बाद अब यूथ कल्ब ने एसडीएम नालागढ़ से गुहार लगाकर काम बंद करने गुजारिश की है।

इस बाबत एसडीएम नालागढ़ दिवांशु सिंगल ने बताया कि उन्होंने काम बंद करने के आदेश जारी कर सम्बंधित विभागों को जांच के आदेश दिए हैं।