/औधोगिक नगरी बद्दी में दो गुटो की लडाई में कई लोग घायल । हमले में हथियार चलाने का भी आरोप ।

औधोगिक नगरी बद्दी में दो गुटो की लडाई में कई लोग घायल । हमले में हथियार चलाने का भी आरोप ।


पुलिस ने आर्मज एक्ट के तहत भी किया मामला दर्ज ।


नालागढ/ बद्दी 21 अप्रैल,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /वर्मा

औधोगिक नगरी बीबीएन के साई रोड पर बिल्लांवाली में गत दिवस चली गोलियो के मामले में पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है । यह बात यहां पुलिस प्रवक्ता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने कही ।

उन्होने बताया कि गत रात्री बदी के बिल्लांवाली में हुए लड़ाई झगडे के मामले में यासीन पुत्र शरीफ मोहम्मद निवासी गांव बिलावाली गुजरा जिला सोलन हि०प्र० ने पुलिस को दिए अपने शिकयातपत्र में आरोप लगाया है कि शनिवार को समय करीब 9.10 बजे के बीच मे ताज मोहम्मद अपने साथ करीब 10/15 साथियों को लेकर इसके घर में घुस आया व इसके और परिवार के ऊपर तेजधार हथियारों से हमला किया

शिकायत कर्ता ने आरोप लगाया कि हमलावरो ने फायरिंग भी की जिस में उनके परिवार जन बाल बाल बच गए । इस सम्बन्ध में थाना बद्दी में उक्त आरोपियों के विरुध्द अभियोग संख्या 100/24 दिनांक 21.04.2024 अधीन धारा 452, 147, 148,149, 323, 354, 506 o 307 , 25,27-54-59 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है।

पुलिस द्वारा घायलों का मेडिकल मुलाहजा करवाकर आगामी तपतीश अमल में लायी जा रही है।
पुलिस ने इस बात की पुष्टि नही की है कि इस झगडे में हथियार प्रयोग हुआ है लेकिन आर्मज एक्ट के तहत भी मामला दर्ज कर लिया गया है ।