अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने नशे के कारोबारियो को धन्धा बन्द करने की दी चेतावनी ।
नालागढ /बद्दी 21 अप्रैल,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ वर्मा
औधोगिक नगरी बीबीएन के मानपुरा में पुलिस ने एक मोटर साईकिल सवार के कब्जे से दो किलो गांजा बरामद करने का दावा किया है ।
यह खुलासा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने एक पत्रकार वार्ता के दौरान किया । उन्होने बताया कि
मानपुरा पुलिस द्वारा गश्त के दौरान मानपुरा बाजार में एक मोटर साईकल चालक को शक के आधार पर पकड़ा जोकि पुलिस को देखकर फरार होने की कोशिश कर रहा था। जिसे पुलिस द्वारा काबू करके मौका पर तलाशी ली गई तो मोटर साईकल की टंकी पर एक पोलोथीन लिफाफा बरामद हुआ पोलोथिन लिफाफा को चैक करने पर उसमें 2 किलो गांजा पाया गया।
उन्होने बताया कि पूछताछ पर मोटरसाईकल चालाक ने अपना नाम विशाल पुत्र श्री शाम लाल निवासी झंदूंगी झौपडी नजद ईच्छाधारी मन्दिर मानपुरा व उम्र 21 साल पाया गया। उन्होने बताया कि पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पत्रकार वार्ता के दौरान औधोगिक नगरी में बढते नशे के कारोबार पर पत्रकारो के सवाल का जबाव देते हुए उन्होने कहा कि नशे के कारोबार में लगे लोगो को किसी भी हालत में बक्शा नही जाएगा । उन्होने नशे का कारोबार करने वालो को मीडिया का माध्यम से चेतावनी जारी करते हुए कहा कि वह इस कारोबार को बन्द कर दे अन्यथा पुलिस उन्हे किसी भी हालत में नही बक्शेगी ।