/एक मजबूत लोकतंत्र के लिए अधिक से अधिक भागीदारी आवश्यक।

एक मजबूत लोकतंत्र के लिए अधिक से अधिक भागीदारी आवश्यक।


नालागढ़ (रामशहर )23 अप्रैल
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो

नालागढ़ उपमंडल में ग्राम पंचायत रामशहर और ग्राम पंचायत मित्तियां में आज स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

मिली जानकारी के मुताबिक इस अवसर पर स्वीट टीम के प्रभारी डॉक्टर नरेश कुमार की अध्यक्षता में रवि नंदन शर्मा शर्मा और देवेश शर्मा ने दिनांक 31 मार्च 23 तक 18 वर्ष की उम्र पूरी करने वाली युवाओं को मत बनाने हेतु और वोटर हेल्पलाइन ऐप की जानकारी भी दी।

टीम के सदस्यों ने कहा कि हर एक मत की अहमियत है। उन्होंने मतदान केंद्र पर मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जैसे व्हीलचेयर , कतार रहित मतदान इत्यादि के बारे में अवगत करवाया। उनकी टीम ने कहा कि जिन लोगों की अभी तक वोट नहीं बनी है वह 4 मई तक अपना वोट बनवा सकते हैं।

टीम के सदस्यों ने इस नारे पर जोर दिया कि शिकायत करना बंद करें वोट करें वोट करें। उन्होंने लोगों से अपील भी की कि वे आगामी लोकसभा चुनाव जो 1 जून 2024 को आने जा रहा है उसमें अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें और शत प्रतिशत मतदान करें।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत रामशहर की प्रधान कृष्णा शर्मा, सचिव कपिल देव, तकनीकी सहायक राधा कृष्ण,वार्ड सदस्य ज्योति शर्मा, राकेश शर्मा, रचना, कांता देवी, रतनी देवी, सेवा निवृत एसडीओ मदन लाल शर्मा बीएलओ ओम लता, कमलेश कुमारी, तृणा कुमारी सहित लगभग 30 लोग उपस्थित रहे। वहीं ग्राम पंचायत मित्तियां के प्रधान गुरदीप सिंह, सचिव मीना कुमारी, वार्ड सदस्य चंपा देवी, राजेंद्र, सुलोचना देवी, तारो देवी, अमर सिंह, रीना देवी, रेशमा देवी,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अनीता, आशा वर्कर सुनीता देवी सहित 30 लोग उपस्थित रहे।