हनुमान जन्मोत्सव व भागवत कथा के समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन
नालागढ़ (बद्दी )23 अप्रैल,
हिम नयन न्यूज़ /ओम् शर्मा
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत झाड़माजरी स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में राम परिवार व बाबा विश्वकर्मा के स्थापना दिवस पर श्रीमद भागवत कथा के समापन व हनुमान जन्मोत्सव पर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय लोगों ने इस आयोजन में बढ़चढ़ हिस्सा लिया। हनुमान जन्मोत्सव पर प्राचीन हनुमान मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया, पूरा मंदिर परिसर जय श्रीराम के जयकारों से गुंजायमान रहा।
याद रहे कि 16 से 22 अप्रैल तक विख्यात कथावाचक प्रदीप शास्त्री शाहपुर ने भक्तों को श्रीमद भागवत कथा का रसपान करवाया।
उन्होंने कहा के कलयुग में पापों से मुक्ति और जन्ममरण के चक्कर से छुटकारा दिलाने वाली श्रीमद भागवत कथा ही है। प्रदीप शास्त्री ने कहा के मौजूदा पीढ़ी धर्म और संस्कारों से दूर होती जा रही है जो के चिंता का विषय है।
उन्होंने अभिभावकों से आहवान किया के अपने बच्चों को धर्म और संस्कृति से जोड़ें।
प्राचीन श्री हनुमान मंदिर सेवादल झाड़माजरी के हरबंस ठाकुर ने बताया के राम परिवार व बाबा विश्वकर्मा के स्थापना दिवस पर भागवत कथा का आयोजन किया गया।
हनुमान जन्मोत्सव पर हवन यज्ञ व कथा समापन के उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
इस मौके पर कथावाचक प्रदीप शास्त्री, पंडित मुकेश शर्मा, मंदीप, विमल, कुलदीप धीमान, दीपू, अमर ठाकुर, अच्छर पाल कौशल, बीडीसी पुष्पेंद्र कौर, मीना ठाकुर, रंजू, अमरजीत कौर, दिशा, उमा देवी, स्वर्ण कौर, आंति देवी, वचनी देवी, मथरा देवी, आशा राजपूत, सुनीता नेगी, नूतन पांडे, शशि, रचना, प्रियंका, पूजा, कविता, अनु, सोनू, रिंकू ठाकुर, जगन्नाथ, वीरू, जगदीप, जॉनी ठाकुर, जगदीप, यश ठाकुर, अजय ठाकुर, मनीष कतना, खेम चंद गोतम, राम कुमार, अमर ठाकुर, अंकु ठाकुर, दीपक कुमार, रवि धीमान, नरेश कुमार, हरभजन सिंह, अशवनी कुमार, महिंदर ठाकुर, बलिंद्र ठाकुर समेत भारी संख्या में श्रद्