लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान जरूरी ।
नालागढ़ (रामशहर) 24 अप्रैल
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो
नालागढ़ चुनाव क्षेत्र के स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. नरेश कुमार एवम् उनकी टीम के सदस्य रवि नंदन शर्मा तथा देवेश शर्मा ने आने वाले लोकसभा चुनावों को लोगों को जागरूक किया।
उन्होनें कहा कि वे आने वाले लोक सभा चुनाव के लिए अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें ताकि लोकतंत्र को मजबूत बनाया जा सके।
इसके लिए ग्राम पंचायत पुरला और नंगल (गोलजमाला) के सभी लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। वहीं उन्होंने लोगों से अपील की कि वह आगामी लोकसभा चुनाव में अपना मतदान करें और लोगों को शपथ भी दिलाई।लोकतंत्र में मत करने का सभी को अधिकार है ।
उन्होंने लोगों से कहा कि वह स्वतंत्र मतदान करें। लोग पार्टी के मेनिफेस्टो के आधार पर मतदान करने का निर्णय लेतें है कि वह किस पार्टी को वोट करेंगे।
उन्होंने कहा कि हर एक व्यक्ति मतदान करे। लोकतंत्र में यह जरूरी है कि व्यक्ति अपने मत का सही उपयोग करे और सही प्रतिनिधि को चुने।
टीम ने लोगों से आग्रह किया कि जिनकी उम्र 31 दिसंबर 2023 को 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है वे अपना मतदान पहचान पत्र बनवा सकते हैं ।
ग्राम पंचायत जगनी (पुरला) के प्रधान सरस्वती देवी, उपप्रधान रणजीत सिंह वार्ड सदस्य प्रेम लता, तारो देवी, सुषमा देवी, गुरुबक्श, प्रकाश चंद, आंगनवाडी कार्यकर्ता बिमला देवी, सरोज देवी सहित लगभग 15 लोग उपस्थित रहे। वहीं नंगल (गोलजमाला) पंचायत के प्रधान राकेश कुमार, उप प्रधान गुरुदत्त, सचिव श्याम लाल,वार्ड सदस्य अकवर, पवना,रामआसरा,आंगनबाडी कर्ता संतोष कुमारी, बीएलओ मीना रानी और सुदेश कुमारी सहित 25 लोग उपस्थित रहे