/राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बारियां को मिला विप्रो अरदियन पुरस्कार ।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बारियां को मिला विप्रो अरदियन पुरस्कार ।

नालागढ़ 28 अप्रैल,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/ वर्मा

ईको विज्ञान फाउंडेशन ने शिवालिक वैली स्कूल नालागढ़ में गत दिवस विप्रो अरदियन क्षेत्रिय पुरस्कार समारोह में पर्यावरण संरक्षण पर अपने उत्कृष्ट कार्यो के लिए के लिए हिमाचल प्रदेश के सात जिलों से 37 स्कूल के 50 से अधिक शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

मिली जानकारी के मुताबिक इस वर्ष हिमाचल प्रदेश से 300 से अधिक छात्रों को विप्रो अरदियन प्रतियोगिता में भागीदारी के लिए प्रमाण पत्र दिए गए। जिसमें राज्य स्तर पर प्रथम आने पर बारियां स्कूल को 10000 नकद राशि का पुरस्कार भी दिया गया।

जानकारी के मुताबिक बारियां स्कूल से स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती पाल्मो नेगी व विज्ञान अध्यापिका श्रीमती चंद्रेश राणा ने इस समारोह में अपना पुरस्कार प्राप्त किया ।

स्कूल के विद्यार्थियों ने विप्रो अरदियन के द्वारा आयोजित प्रतियोगिता सस्टेनेबिलिटी और बायोडायवर्सिटी थीम पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की जिसमें उन्होने रीजनल स्तर पर प्रथम स्थान हासिल किया।

इस उपलक्ष पर राजकुमार पाराशर व अन्य गणमान्य अतिथियों ने आए हुए सभी अध्यापकों को बधाई दी

इस समारोह में मुख्य अतिथि उप जिला शिक्षण अधिकारी राजकुमार पराशर , दिनेश बंसल , सोलन के विज्ञान पर्यवेक्षक अमरीश शर्मा एवं शिमला हमीरपुर के विज्ञान पर्यवेक्षक राजेश गौतम उपस्थित रहे ।