नालागढ़ 29 अप्रैल,
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो /वर्मा
पुलिस अपराध व आपराधिक ट्रैकिंग नेटवर्क प्रणाली (सीसीटीएनएस) की प्रथम त्रैमासिक 2024 रैंकिंग में बद्दी पुलिस ने प्रदेश भर में प्रथम स्थान हासिल किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक इसके अतिरिक्त महिला पुलिस थानों की श्रेणी में भी महिला पुलिस थाना बदी ने भी अपराध व आपराधिक ट्रैकिंग नेटवर्क प्रणाली (सीसीटीएनएस) की प्रथम त्रैमासिक 2024 रैंकिंग में प्रदेश भर में पहला स्थान हासिल किया है।
ईलमा अफरोज, मा.पु से.. पुलिस अधीक्षक बददी ने सीसीटीएनएस बदी के पर्यवेक्षी अधिकारी खजाना राम, उप-पुलिस अधीक्षक बदी व पूरी टीम को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी तथा भविष्य में भी प्रथम स्तरीय कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।
उन्होंने बताया कि पुलिस जिला बद्दी के समस्त CCTNS नोडल अधिकारियों को प्रशंसनीय पत्र से सम्मानित किया जाएगा ।