नालागढ़ 30 अप्रैल,
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो/ वर्मा
औद्योगिक नगरी बीबीएन में चोरी की कइ वारदाते देखने को मिल रही है। जानकारी के मुताबिक कई वारदातें पुलिस के पास पहुंचती है जबकि कुछ मामले दर्ज न होने पर नगण्य रह जाते हैं।
गत दिवस औद्योगिक नगरी के एक उद्योग Energos Tech कंपनी प्लाट नं 83C लोधीमाजरा से कंपनी में काम करने वाले कुछ लोगो के खिलाफ चोरी का मामला लाया गया। जिस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चोरों को गिरफ्तार करने का दावा किया है
इस बात की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने बताया कि गत दिवस औद्योगिक नगरी के एक उद्योग को Energos Tech कंपनी प्लाट नं 83C लोधीमाजरा ने पुलिस थाना मानपुरा में शिकायत दर्ज कराई कि कम्पनी के वर्कर बिटू पुत्र चरना व हैप्पी पुत्र निर्मल सिंह निवासी गांव दोलिया कलां, जिला मोगा, पंजाब द्वारा कम्पनी में कच्चे माल के तौर पर रखे लेड में से लगभग 66 सीलियों को गायब कर दिया गया है तथा अन्य चुराए गए सामान का आंकलन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि दौराने अन्वेषण उपरोक्त आरोपी हैप्पी को दिनांक 29-04-2024 को ही गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके विरुद्ध धारा 406, 34 IPC के तहत मामला दर्ज करआगामी कार्यवाही करते हुए आरोपी बिट्टू की तालाश की जा रही है।
उन्होंने बताया कि मुकदमा में अन्वेषण जारी है।