/लोगों ने लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए ली प्रेरणा

लोगों ने लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए ली प्रेरणा

नालागढ़ 2 मई,
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो /वर्मा

उपमंडल अधिकारी नालागढ़ द्वारा गठित स्वीप टीम दून 52 ने ग्राम पंचायत लेही में लोगों को जागरूक किया।

कंसल नोडल अधिकारी स्वीप टीम ने अपनी टीम सदस्यों सहित लोगों से बातचीत की। ग्राम पंचायत लेही की प्रधान कृष्णा देवी ,उप प्रधान दलेल चौधरी एवं बीएलओ सुनील कुमार सहित 50 लोगों ने इस चर्चा परिचर्चा में हिस्सा लिया।

नोडल अधिकारी अदित कंसल ने बताया की ग्राम पंचायत लेही में 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाला कोई भी युवा अपना मत बनाए बिना ना रहे एवं आगामी लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करें ताकि एक सुदृढ़ एवं सशक्त लोकतंत्र की स्थापना हो सके।

टीम के सदस्य मुख्य अध्यापक रामस्वरूप , खंड शिक्षा अधिकारी ज्ञानचंद , हाकीम खटाना एवं मुख्य अध्यापक मदनलाल ने उपस्थित लोगों को वोटर हेल्पलाइन एवं चुनाव आयोग द्वारा प्रदत सुविधाओं की जानकारी दी।

ग्राम पंचायत लेही में 2374 की आबादी है जिसमें 8 से 10 लोग जो घर पर ही वोट करेंगे के फॉर्म भरवाए गए यह जानकारी ग्राम पंचायत के उपप्रधान दलेल चौधरी ने दी।