सोलन ( अर्की ) 14 मई,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो
दाड़लाघाट अंबुजा सीमेंट कंपनी और ट्रक ऑपरेटरों का विवाद फिर से गहरा सकता है। कंपनी ने सिंगल एक्सल वाहनों के लिए दरें तय कर दी हैं। 16 टायर वाले ट्रकों के किराये में प्रति किलोमीटर एक रुपये कम करने का फरमान जारी किया गया है।
कंपनी ने ट्रक ऑपरेटरों को मेल कर यह जानकारी दी है। वहीं ट्रक ऑपरेटरों ने इस निर्णय को मानने के लिए इन्कार कर दिया है।
कंपनी के प्रस्ताव के मुताबिक 16 टायर वाले ट्रकों का किराया एक रुपये प्रति किलोमीटर कम किया जाएगा जोकि 9.30 से घटकर 8.30 रुपये होगा। कंपनी की ओर जारी फरमान में यह भी कहा गया है कि अगर निर्धारित रेट ट्रक ऑपरेटर्स को मान्य नहीं है तो 16 पहिया वाले ट्रकों को चलाने के लिए मान्यता नहीं दी जाएगी।
ट्रक ऑपरेटर सुरेश, प्रेम, गोपाल, मदन सिंह, संजय, अनूप, ललित देवी चंद, पार्वती, केशव सहित अन्य ऑपरेटरों का कहना है कि छोटी-छोटी गाड़ियों को तो किराया ज्यादा मिल रहा है, जबकि 16 टायर वाले ट्रकों को मालभाड़ा कम करने की बात की जा रही है। इसकी वजह से फिलहाल 11 मई से ऐसे ट्रकों की एंट्री बंद कर दी गई है।