नालागढ 14 मई,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ वर्मा
आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नंगल के विद्यार्थियों को नालागढ़ चुनाव क्षेत्र के स्वीप नोडल प्रभारी डॉ. नरेश कुमार की अध्यक्षता में उनकी टीम के सदस्य रवि नंदन शर्मा और देवेश शर्मा ने आगामी लोकसभा चुनाव जो 1जून 2024 को होने जा रहा है उसके लिए लोकतंत्र को मज़बूत करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया । विद्यार्थियों को मतदान का महत्व समझाते हुए कहा गया कि वे माता पिता, भाई, बहन एवं सभी बड़ों को कहें कि वे भारत के उज्जवल भविष्य के लिए शत प्रतिशत मतदान करें।
सरकार और चुनाव आयोग लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए सतत प्रयास कर रहा है। इसलिए हमारी यह जिम्मेवारी बन जाती है कि हम एक भारत के नागरिक होने के नाते सभी को जागरूक करें। उन्होंने यह भी कहा कि वे अपने वोट की ताकत को पहचाने और अपने मत का सही उपयोग करें , सही प्रतिनिधि को चुने जिससे लोकतंत्र को मजबूती मिले। अब समय आ गया है कि हम सभी काम छोड़कर वोट करें।
“चलेगा न कोई बहाना, इस बार लोकतंत्र को है मज़बूत बनाना” के नारे पर ज़ोर दिया गया। अपने कर्तव्य को समझे और देश को मजबूती प्रदान करें। हर एक वोट का महत्व है । इस अवसर पर विद्यार्थियों से नारा लेखन एवं पोस्टर मेकिंग भी करवाया गया ।
इसके साथ ही नंगल स्कूल के प्रधानाचार्य किरण राणा, अध्यापक लीना देवी, रजनी देवी, सुरेंद्र कौर,हेमा डोगरा, प्रवीण शर्मा, मीरा देवी, संजीव कुमार, पूजा देवी,नीरज,मनजीत सिंह, कपिल कुमार,मोहन शर्मा तथा सुमन बाला सहित लगभग 80 विद्यार्थी उपस्थित रहे।