सोलन 15 मई,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो / कमल चौहान ।
हिमाचल में गर्मी के बढते प्रवाह के साथ ही वनो में आग लगने के समाचार मिलने लगे है ।
मिली जानकारी के मुूताबिक हिमाचल के सोलन के साथ लगते जंगलों में भीषण आग लगी होने से यहां वन्य जीव अपनी जान बचा कर यहां से भागने लगे है लेकिन भारी आग के कारण कई जानवर इस की चपेट में आ गए है ।
पेडो पर पक्षियो के घोंसलो में उनके नन्हे नन्हे चुजे व अण्डे भी अग्नि की भेंट चढ रहे है । पर्यावरण प्रेमियो ने बनो में लगी इस आग पर काबू पाने के लिए हिमाचल सरकार से भी गुहार लगाई है लेकिन वन विभाग के प्रयासो के बावजूद भी यह आग थमने का नाम नही ले रही है।
जानकारी के मुताबिक इस आग के चलते पर्यावरण के लिए भारी खतरा पैदा हो गया है । लोगो ने मांग की है कि वनो में लगी आग पर जल्दी से जल्दी काबू पाया जाए ।