/विश्वविद्यालय की संबद्धता प्राप्त करने के लिए राजकीय महाविद्यालय रामशहर का निरीक्षण ।

विश्वविद्यालय की संबद्धता प्राप्त करने के लिए राजकीय महाविद्यालय रामशहर का निरीक्षण ।


नालागढ़ 18 मई,
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो /वर्मा

राजकीय महाविद्यालय रामशहर, जिला सोलन में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की निरीक्षण टीम ने आज दौरा किया । विश्वविद्यालय की संबद्धता प्राप्त करने के लिए राजकीय महाविद्यालय रामशहर का यह निरीक्षण किया गया।

मिली जानकारी के मुताबिक इस निरीक्षण टीम में मे बातौर वीसी नॉमिनी व कला संकाय के विषय विशेषज्ञ प्रो० ममता मोकटा, प्रो उषा रानी वाणिज्य विशेषज्ञ व डॉ हरप्रीत कौर प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय दिमाल बातौर गवर्नमेण्ट नॉमिनी निरीक्षक टीम का हिस्सा रहें।

याद रहे कि इन दिनों हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी सरकारी महाविद्यालयों का एक निश्चित अंतराल के बाद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की निरीक्षण टीम द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है।

हिमाचल के सभी महाविद्यालयों के लिए विश्वविद्यालय की संबद्धता प्राप्त करने के लिए यह निरीक्षण किया जा रहा है। इस निरीक्षण के दौरान उक्त टीम ने महाविद्यालय द्वारा वर्ष 2022-23 व 2023-24 में करवाई गई सभी गतिविधियों के अलावा खर्च किए हुए विभिन्न फंडों का ब्योरा तथा महाविद्यालय के मूल ढाँचे का भी निरीक्षण किया।

इस टीम ने महाविद्यालय द्वारा दैट किए गये सभी दस्तावेजों का सत्यापन लेने के बाद सभी स्टाफ की सराहना की।

इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ सिमरन घिल्डयाल, वारिष्ट प्रद्यापक प्रो सत्विंदर सिंह, प्रो संदीप कुमार, प्रो डी सी नेगी, प्रो सुमन, डॉ तनु कलसी, प्रो शशि के पालनाटा, प्रो रीतू लाइब्रेरियन मिसेज़ शशि प्रभा व गैर शिक्षक वर्ग में अधीक्षक योगेश कुमार, जे ए ओ आईटी संजय कुमार उपस्थित रहे।