/सोलन जिले के लडोग के सेवादान चेतराम ठाकुर की सेवानिवृति पर अभिन्नदन समारोह आयोजित ।

सोलन जिले के लडोग के सेवादान चेतराम ठाकुर की सेवानिवृति पर अभिन्नदन समारोह आयोजित ।

सोलन ( अर्की ) 24 मई
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /वर्मा

राजकीय उच्च विद्यालय लडोग में(सेवादार) के पद से चेतराम ठाकुर 31 मई को सेवानिवृत्ति हो रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक इस उपलक्ष्य पर राजकीय उच्च विद्यालय लडोग में चेतराम ठाकुर की सेवानिवृत्ति को लेकर अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया ।

इस अवसर पर चेतराम के सगे संबंधी धर्मपत्नी बेटा बहू बेटी व पुत्र पुत्री सहित परिवार जन इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे । इसअवसर पर विद्यालय की पूर्व छात्रा तनुजा तंवर जो की मिलिट्री नर्सिंग सर्विज के अंतर्गत लेफ्टिनेंट के पद पर चयनित हुई है उनका भी अभिनंदन किया गया । इस अवसर पर बच्चों ने अपने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुत करके सब का मन मोह लिया

इस अभिन्नदन कार्यक्रम के अवसर पर चेतराम ठाकुर व तनुजा तंवर ने अपने विचार रखें । विद्यालय मुख्य अध्यापिका मनोरमा कुमारी चड्ढा ने शुभकामनाएं दी तथा उनके मंगलमय भविष्य की कामना की। इस अवसर पर सभी के लिए लंच का प्रावधान किया गया ।

चेतराम ठाकुर व तनुजा तंवर को विद्यालय परिवार की तरफ से गिफ्ट पेमेंट अभी प्रदान किया गया