/धार्मिक स्थल गुरु कुण्ड के पास दुकान से अवैध शराब बरामद।

धार्मिक स्थल गुरु कुण्ड के पास दुकान से अवैध शराब बरामद।

नालागढ़ 27 मई,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो /वर्मा।

पुलिस थाना नालागढ़ के अंतर्गत पुलिस टीम द्वारा रामशहर रोड़ पर गुरूकुण्ड के पास अनिल कुमार पुत्र धर्मपाल निवासी निचली खलेड तहसील नालागढ़ जिला सोलन, हिमाचल प्रदेश के कब्जे से उसकी दुकान खोख्खा में रखी 06 बोतल अवैध देसी शराब बरामद की गई।

इस बात की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस थाना नालागढ़ में उपरोक्त अभियोग U/S 39 (1) (A) H.P EXCISE ACT पंजीकृत किया गया है। और मामले में आगामी अन्वेषण जारी है।