/विरोधियो के मनसूबे नही होंगे पूरे , हिमाचल सरकार करेगी पांच साल का टन्योर पूरा – संजय अवस्थी ।

विरोधियो के मनसूबे नही होंगे पूरे , हिमाचल सरकार करेगी पांच साल का टन्योर पूरा – संजय अवस्थी ।


बाडीधार को पर्यटन की दृष्टी से विकास के लिए किए जा रहे है प्रयास


सोलन ( अर्की ) 27 मई,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/ वर्मा


हिमाचल प्रदेश सरकार पूरे पांच साल पूरे करेगी यह बात अर्की विधायक एवम् हिमाचल सरकार के सीपीएस संजय अवस्थी ने अर्की उपमण्डल के सरयांज में चुनाव प्रचार के लिए आयोजित एक जन सभा में कही । हिमाचल सरकार के सीपीएस संजय अवस्थी आज बाडीधार की ग्राम पंचायत सरयांज जधून तथा अन्य क्षेत्रो में लोकसभा सीट के उम्मीदवार विनोद सुलतानपुरी के पक्ष में जनसभाओ को सम्बोधित कर रहे थे ।

उन्होने कहा कि आपका विधायक बिकाउ नही है कुछ विधायक बिक गए जिस पर विपक्ष भ्रम फैला रहा है कि पांच जून को हिमाचल की सरकार गिर जाएगी । यह उन लोगो की गल्तफहमी है । उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी के पास छरू विधायको के बिकने के बाद भी 34 विधायक है जबकि विपक्ष के पास मात्र 25 विधायक होने के बावजूद यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि पांच जून से कांग्रेस की सरकार गिर जाएगी ।

संजय अवस्थी ने कांगेस सरकार की दस गांरंटियो के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सरकार में आते ही हिमाचल सरकार ने चुंनाव के दौरान दी गई 10 गांरटियो में से पांच गारन्टियो को पूरा कर दिया गया है और बाकि गारंटियो को भी चरणवघ्द तरीके से पूरा कर लिया जाएगा ।

उन्होने बताया कि अर्की उपमण्डल की बाडी धार को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए उन्होने बाडी धार को रोपवे से जोडने के लिए विधायक प्राथमिकी में डलवा दिया है । इस कार्य के लिए प्रोजेक्ट रिर्पाेट पर कार्य शुरू किया जा रहा है जिस के बाद इस के लिए बजट अलॉटमैण्ट का कार्य किया जाएगा । उन्होने बताया कि बाडी को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए वह वचनबघ्द है ।


विधायक ने सरयांज में महिलाओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि हिमाचल में विपक्ष के विरोध के बावजूद पात्र महिलाओ को 1500 रूपए महीना देने का कार्य शुरू हो चुका है आप सभी पात्र महिलाए इस के लिए आवेदन कर सकती है और चुनाव आचार संहिता समाप्त होते ही आपके खाते में राशि आनी शुरू हो जाएगी ।


उन्होने कहा कि आपदा के बावजूद भी कांग्रेस सरकार लोगो को सुविधाए देने के लिए कार्य कर रही है , जबकि केन्द्र सरकार ने आपदा राहत के नाम पर हिमाचल को कोई आर्थिक मदद नही की । उन्होने कहा कि जो राशी केन्द्र से हिमाचल को मिली वह एक नियमित मिलने वाली राशी है लोगो को आवास योजना के तहत जो धर मिलने थे वही दिए गए । आपदा से प्रभावितो के लिए अलग से कोई घर नही दिया गया ।

हिमाचल में भााजपा के शासन काल में पेपर तक बेचने का कार्य किया जा रहा था जिसे मुख्य मन्त्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू ने संलिप्त लोगो को सलाखो के पीछे किया और अब इस कमीशन को बहाल करने के लिए कार्य किया जा रहा है ।

विधायक संजय अवस्थी ने सरयांज में लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरयांज पंचायत को सांसद ने गोद लिया गया बताया जा रहा है लेकिन इस पंचायत में विकास कार्याे को कोई भी देख सकता है ।

उन्होने बताया कि सांसद द्वारा गोद ली गई पंचायत में लोगो को जो सुविधाएं दी गई वह सर्वविदित है हिमाचल प्रदेश के मुख्य मन्त्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू एक गरीब परिवार से उठ कर मुख्य मन्त्री पद तक पहुंचे है । उन्होने बताया कि मुख्य मन्त्री ने आपदा के समय अपनी पूरी जमा पूजी 51 लाख राहत कोष के लिए दान कर दी ।


संजय अवस्थी ने लोगो से आग्रह किया कि वह शिमला लोकसभा सीट के उम्मीदवार विनोद सुलतानपुरी के पक्ष में मतदान करे ताकि विधायक व सांसद एक और एक मिल कर ग्यारह हो जाएगे और यहां के विकास में चार चांद लग जाएगे ।

उन्होने कहा कि लोगो के आर्शीवाद से मुझे इस काबिल बनाया है कि मै यहां के विकास के लिए कार्य कर सकूं इसलिए सांसद के लिए उम्मीदवार विनोद सुल्तानपुरी को जीता कर संसद भेजे जिस के लिए वह आपके हर सुखदूुख के समय साथ रहेगे ।


इस से पहले कांग्रेस के युवा नेता कपिल ठाकुर ने विधायक सीपीएस संजय अवस्थी का स्वागत किया और यहां की राजनीति पर प्रकाश डाला डन्होने राजनीति में स्वार्थ के लिए पाला पल्टने वालो से सावधान रहने की बात कही ।


इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष सतीश कश्यप प्रो अमर चन्द पाल भीम सिंह ठाकुर मस्तराम सोनी रामदत्त शर्मा मान सिंह वर्मा चेतराम ठाकुर निर्मला पंवार नीना वर्मा तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ।