/जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपायुक्त कार्यालय में दिलाई मतदाता शपथ

जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपायुक्त कार्यालय में दिलाई मतदाता शपथ


सोलन 31 मई,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /वर्मा

ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने आज उपायुक्त कार्यालय परिसर में सभी कर्मचारी व अधिकारियों को 1 जून 2024 को मतदान अवश्य करने की शपथ दिलाई।


मुख्य निर्वाचन अधिकारी हिमाचल प्रदेश के दिशा-निर्देशानुसार आज प्रातः 11 बजे ज़िला में स्थित सरकारी, अर्द्धसरकारी, विभागों, बोर्डों, निगमों, कॉर्पाेरेट क्षेत्रों आदि के कार्यालयों में भी कर्मचारी व अधिकारियों को मतदान करने की शपथ दिलाई गई।


मनमोहन शर्मा ने कहा कि लोकतांत्रिक प्रणाली को सुदृढ़ करने तथा लोकसभा चुनावों में मतदाताओं की भागीदारी को बढ़ाने के उद्देश्य से यह पहल की गई है।

उपस्थितजनों ने शपथ ली कि ‘हम, भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, मूलवंश, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपनी मताधिकार का प्रयोग करेंगे’।


इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त अजय कुमार यादव सहित उपायुक्त कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारियों सहित जिला मुख्यालय स्थित मीडिया के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।