/मित्तियां की ऐतिहासिक कुश्ती दंगल की बड़ी माली का खिताब गुरजीत मगरोड़ के नाम रहा।

मित्तियां की ऐतिहासिक कुश्ती दंगल की बड़ी माली का खिताब गुरजीत मगरोड़ के नाम रहा।

नालागढ़ 31 मई,
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो/ वर्मा

मित्तियां की ऐतिहासिक कुश्ती दंगल की बड़ी माली का खिताब गुरजीत मगरोड़ के नाम रहा। उन्होंने बाज रौनी
को पराजीत किया। विजेता को 26 हजार तथा पगड़ी और उपविजेता को 25 हजार इनाम राशि दी गई।

मिली जानकारी के मुताबिक छोटी माली का खिताब शुभम बाग बानियां के नाम रहा उन्होंने डेरा बाबा फलाही के मदसर थापा को हराया।

द्विवर्षीय इस ऐतिहासिक कुश्ती दंगल में हिमाचल पंजाब हरियाणा, यूपी राजस्थान, महाराष्ट्र मध्यप्रदेश जम्मू कश्मीर से करीब 250 नामी पहलवानों ने शिरकत की।

इस अवसर पर कमेटी के प्रधान गुरदास चंदेल, सचिव राजकुमार , कोषाध्यक्ष श्याम लाल नामक चंद चंदेल, भाग सिंह चंदेल, नंद लाल शर्मा, आरपी चंदेल , हरदीप बावा, तेजपाल चौहान बधाऊं राम शास्त्री सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।