नालागढ़ 07 जून,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ वर्मा
नालागढ़ उपमंडल के जगातखाना बस स्टैंड में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ठंडे मीठे जल की छवील लगाई गई इस छवील का आयोजन ढांग टपरियां के युवाओं ने जगातखाना मार्किट के दुकानदारों के सहयोग से किया गया।
तपती गर्मी में बाहर से आने जाने वाले यात्रियों राहगीरों एवं स्थानीय लोगों के लिए ढांग टपरियां के युवाओं ने शीतल ठंडे मीठे जल की छबील लगाकर लोगों की प्यास बुझाई।
ढांग टपरियां के युवाओं में सर्वजीत सिंह, चरणजीत सिंह चन्नी, परविंदर सिंह, विजेंद्र सिंह, जसवंत सिंह, हरनेक सिंह, हरजीत सिंह, हरजिंदर सिंह, जसविंदर सिंह, अमरजीत सिंह, बलवीर सिंह, मोना, इकबाल सिंह बाली, लक्की,तरुण, हरदीप सिंह, काकू, सेठी, प्रिंस, करणवीर सिंह टिंकू, अमनदीप सिंह, हरमन, छोटू , सतीश, दमन, मनजोत, हरपाल सिंह, जितेंद्र सिंह, सुरजीत सिंह, मखन सिंह, परमजीत सिंह पम्मा, जगी, गुरबक्शीश, दिलप्रीत आदि ने बताया कि ठंडे मीठे जल की यह छबील हर साल लगाई जाती है जिसमें सभी लोगों ने ठंडे-मीठे जल की छवील का प्रसाद ग्रहण किया और लोगों ने प्रचंड गर्मी से काफी राहत पाई।
उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।