नालागढ़ 10 जून,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /वर्मा
उपमण्डलाधिकारी (ना.) नालागढ़ दिव्यांशु सिंगल की अध्यक्षता में आज अवैध खनन को रोकने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
उन्होंने कहा कि पर्यावरण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा प्राप्त अधिसूचना पर भी बैठक में चर्चा की गई।
बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ में उपमण्डलाधिकारी कार्यालय द्वारा अवैध खनन के वर्ष 2024 में 62 लाख 25 हजार 999 रुपए के चालान किए गए जिसमें से 17 लाख रुपए रिकवर हुए हैं। उन्होंने कहा कि अधिसूचना के आधार पर अवैध खनन करते हुए जो भी गाड़ियां जब्त की जाएंगी, उस अवैध खननकर्ता पर प्रति गाड़ी 2 से 4 लाख रुपए तक चालान करने का प्रावधान है।
उन्होंने कहा कि अवैध खननकर्ता यदि किसी विधान या नियम का उल्लंघन करते हैं तो पर्यावरण और परिस्थिति को किए गए नुकसान की भरपाई के आशय से गठित समिति खननकर्ता द्वारा पर्यावरण को किए गए नुकसान की रकम सुनिश्चित करेगी और वसूली भी करवाएगी।
दिव्यांशु सिंगल ने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को अवैध खनन-कर्ताओं के खिलाफ अधिक से अधिक चालान काटने के निर्देश दिए।
उपमंडलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को अवगत करवाया कि यदि अवैध खननकर्ता अवैध खनन के चालान की रकम जमा करवाने में असफल रहता है तो इनके पास उसकी संपत्ति को ज़ब्त करने का प्रावधान है।
इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक लखबीर सिंह, तहसीलदार नालागढ़ निशा आजाद, विकास खंड अधिकारी नालागढ़ नियोन शर्मा, सहायक खनन निरीक्षक नालागढ़ सत्य देव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।