/उपरला नंगल के कुछेक क्षेत्रों में 14 व 15 जून को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

उपरला नंगल के कुछेक क्षेत्रों में 14 व 15 जून को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

नालागढ 13 जून ,

हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो/ वर्मा

हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार 14 जून व 15 जून 2024 को आवश्यक रखरखाव के दृष्टिगत विद्युत मण्डल उपरला नंगल के कुछेक क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

यह जानकारी विद्युत मण्डल नालागढ़ अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता हिमेश धीमान ने दी।


हिमेश धीमान ने बताया कि 14 जून, 2024 को प्रातः 08.00 बजे से दोपहर 02.00 बजे तक खोखरा, बागवानियां, खेडा चक, नालका में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।


इसी दिन दोपहर 02.00 बजे से रात्रि 08.00 बजे तक किरपालपुर, रखराम सिंह, मॉडल टाउन, अमीश अस्पताल, शिवालिक पब्लिक स्कूल, सैनी माजरा, बस स्टैंड में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।


उन्होंने बताया कि 15 जून, 2024 को प्रातः 08.00 बजे से दोपहर 02.00 बजे तक खेडा, खाबड़ा, ब्राहणबेली, हांडाकुण्डी, नानोवाल, टपरीयां, नार सिंह, कटीरडूमाजरा, कालीबड़ी, कल्याणपुर, मस्तानपुर, बैरछा, बघेरी, टिक्करी, बेहली, खिल्लीयां में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।


इसी दिन दोपहर 02.00 बजे से रात्रि 08.00 बजे तक खंगडूवाल, आदुवाल, जनडोरी, सौडीगुजरां, नवांनगर, बोथुयां, अम्बवाला, सैनी माजरा, बीर प्लासी, चांदपुर, ढेरोवाल, तेलीवाल, घेहर, नथू प्लासी, बहरामपुर में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।


उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।