नालागढ 16 जून
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो
जन कल्याण समिति द्वारा आज भीषण गर्मी के चलते गुरुकुड गौशाला में 10 पंखे अपने साथियों के सहयोग से व अन्य दानि सज्जनों के सहयोग से दिए क्योंकि पिछले कुछ दिनों से देखा गया था की गौशाला में तकरीबन पंख या तो सही तरीके से चल नहीं रहे थे या खराब पड़े थे इसके चलते जन कल्याण समिति ने तुरंत यह फैसला लिया और अपने साथियों के साथ मिलकर गौ माता की सेवा के लिए जल्द से जल्द पंखे लगाने का निर्णय लिया ताकि गौ माता को थोड़ी राहत मिल सके और अगले हफ़्ते कुछ और दानी पुरुषों के सहयोग से 10 पंखे जन कल्याण समिति गुरु कुंड गौशाला में और लगाया और इससे पहले भी जनकल्याण समिति विभिन्न प्रकार के कार्य क्षेत्र में समाज में अग्रसर रहती है और गौशालाओं में भी पिछले लगभग 3 साल से अपनी सेवाएं दे रही है
इस मौके पर जन कल्याण समिति के अध्यक्ष विशाल परमार समित परमार अरुण कुमार मनोहर ठाकुर आदर्श गुलरिया गुरमुख सिंह अमित कुमार राकेश ठाकुर जसविंदर सिंह मानसिंह भाग सिंह इलेक्ट्रीशियन रजत कुमार आदि उपस्थित थे गौशाला प्रबंधन के प्रधान वीर सिंह और राम आश्रम उपस्थित थे