/नालागढ विधानसभा उप- चुनावो की निर्वाचन रैलियों के स्थल निर्धारित

नालागढ विधानसभा उप- चुनावो की निर्वाचन रैलियों के स्थल निर्धारित

नालागढ 17 जून
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ वर्मा

51-नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के उप-चुनाव के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में चुनावी रैलियों के लिए स्थल चिन्हित कर दिए गए हैं।

इस बारे में ज़िला निर्वाचन अधिकारी की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार 51-नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में

पंजैहरा मैदान मंदिर के समीप,

पंचायत घर बरूणा के समीप बरूणा मैदान,

पुराना छात्र विद्यालय नालागढ़,

अनाज मण्डी मैदान नालागढ़,

उप-तसहील रामशहर के समीप रामशहर मैदान,

पंचायत घर नन्ड के समीप नन्ड मैदान तथा

पुराना बस अड्डा नालागढ़ (हिमाचल पथ परिवहन निगम)

को निर्वाचन रैलियों के लिए रैली स्थल चिन्हित किया गया है।